मुजफ्फरनगर : एक अमेरिकी पर्यटक के साथ दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर यौन-दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक (सिटी) श्रवण कुमार ने कहा कि यह घटना रविवार रात को उस समय हुई जब पीडिता दिल्ली से टैक्सी में रिषीकेश की ओर जा रही थी.
टैक्सी चालक ने सडक के किनारे बनी एक खाने की दुकान के पास कार रोक दी और उसके साथ दुराचार की कोशिश की. महिला किसी तरह वहां से भागने में सफल रही और किसी अन्य वाहन के जरिए रिषीकेश पहुंच गई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और टैक्सी चालक समय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया.