मुजफ्फरनगर : बसपा के एक उम्मीदवार द्वारा दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर में मतदान के दौरान हुई गडबडियों की शिकायत किए जाने पर निर्वाचन आयोग ने मुजफ्फरनगर के तीन मतदान केंद्रों पर कल दोबारा मतदान कराने के आदेश दिए हैं. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि जिले के तीन मतदान केंद्रों पर पुर्नमतदान कल होगा.
मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार और दंगों के आरोपी कादिर राणा ने 10 अप्रैल को जिले में हुए मतदान में अनियमितताओं की शिकायत निर्वाचन आयोग से की थी. राणा के अलावा सपा के वीरेंद्र सिंह, भाजपा के संजीव बाल्यान और कांग्रेस के पंकज अग्रवाल जिले में लोकसभा चुनावों की दौड में शामिल हैं. सैंकडों दंगा पीडितों समेत 68.27 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. पिछले साल हुए सांप्रदायिक दंगों में विस्थापित हुए 250 से ज्यादा लोगों ने खामपुर गांव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. ये विस्थापित लोग अब यहां नव निर्मित आवासीय कालोनी में रह रहे हैं.