उन्नाव : उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र में बीती रात दो गुटों में हुए संघर्ष में तीन लोगों की जान चली गयी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि असोहा थाने के जहांगीराबाद गांव में कल कुछ लोगों ने मामूली झगडे के बाद 26 साल के संदीप नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि युवक की हत्या से उत्तेजित गांव वालों ने हमलावर गुट के दो युवकों छोटू और गुड्डू को दबोच लिया और कथित तौर पर लाठी डण्डों से पिटाई करके उनकी जान ले ली. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर ली है मगर ऐहतियात के तौर पर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात कर दिये गये हैं.