सुलतानपुर : समाजवादी पार्टी (सपा) के एक विधायक ने निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी रैलियों तथा सभाओं में भाषण देने से प्रतिबंधित किये गये पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री आजम खां से पाबंदी हटाने की मांग करते हुए आगाह किया कि ऐसा नहीं होने पर भूख हडताल शुरु कर देंगे.
इसौली सीट से सपा के विधायक अबरार अहमद ने जिलाधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग को भेजे गये ज्ञापन में खां से प्रतिबंध हटाने की मांग की है. अहमद का कहना है कि अगर आयोग ने 48 घंटे के अंदर खां से प्रतिबंध नहीं हटाया तो वह स्थानीय समर्थकों के साथ अनशन शुरु कर देंगे. उनकी दलील है कि अगर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वाले भाजपा नेता अमित शाह से प्रतिबंध वापस लिया जा सकता है तो खां से क्यों नहीं.