सम्भल : उत्तर प्रदेश के सम्भल में मोबाइल सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन व्हाट्सऐप पर पैगम्बर हजरत मुहम्मद और इस्लाम के बारे में आपत्तिजनक संदेश डाले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
चंदौसी के कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि महफूज आलम नामक व्यक्ति ने कल रात दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल फोन के व्हाट्सऐप एप्लीकेशन पर भेजे गये संदेश में मुहम्मद साहब और इस्लाम धर्म के बारे में आपत्तिजनक संदेश भेजे गये हैं. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है.