इटावा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी :सपा: के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि कांग्रेस अगर वाकई भाजपा जैसी साम्प्रदायिक पार्टी को रोकना चाहती है तो उसे चुनाव के बाद केंद्र में बनने वाली तीसरे मोर्चे की सरकार के गठन में मदद करनी चाहिये.
मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गांव सैंफई में वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस अगर वास्तव में भाजपा को रोकना चाहती है तो उसे चुनाव के बाद केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार के गठन में मदद करनी चाहिये.
हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वैसे तो तीसरे मोर्चे की सरकार के गठन में कोई समस्या नहीं आएगी क्योंकि देश के दो तिहाई से ज्यादा राज्यों में तीसरे दलों की जीत होने जा रही है. उत्तर प्रदेश में सपा सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी.अखिलेश ने कहा कि देश में केवल सपा ही भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा विश्व हिन्दू परिषद जैसी साम्प्रदायिक ताकतों से लड रही है. कांग्रेस ने तो इन शक्तियों के आगे हथियार डाल दिये हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमजोरी के कारण ही भाजपा देश में मजबूत हुई है.