लखनऊ : मेरठ के एक युवक ने अपनी सुहागरात वाले दिन कुछ ऐसा किया कि परिवार वालों के रोंगटे खड़े हो गये और वे उसे देखकर बिलख पड़े. उसने अपनी उस दुल्हन की भी परवाह नहीं की, जो सुहाग के सेज पर उसका इंतजार कर रही थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंगलाराठी गांव का रहनेवाला सतीश (28) भोपाल बुलंदशहर की डिबाई तहसील के दिगंबर जैन डिग्री कालेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत था. बुधवार 16 अप्रैल को उसकी शादी हुई थी. गुरुवार को दुल्हन को सुहाग की सेज पर छोड़कर घर के अंदर गया और फांसी पर झूल गया.इससे परिवार में कोहराम मच गया.दुल्हन कुछ देर बाद ही अपने मायके लौट गयी.उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना आया है.
16 अप्रैल को मेरठ सदर की पूनम पुत्री चरण सिंह के साथ उनकी शादी हुई थी.17 अप्रैल सुबह आठ बजे पूनम ससुराल नंगलाराठी पहुंची.इसके बाद गुरुवार शाम प्रोफेसर के परिवारवाले शादी में शामिल होने के चले गए.घर पर सतीश, उसकी दुल्हन पूनम व बहन सुशीला रह गये. सतीश के बीमार बाबा हरिया सिंह घर में ही थे.
सतीश के चचेरे भाई लोकेंद्र ने बताया कि रात्रि करीब दस बजे सतीश दुल्हन के पास गये.दोनों के बीच चंद मिनट बातें हुई.उसके बाद सतीश करीब 10:30 बजे कमरे से बाहर आये और नीम के पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर झूल गए.देर रात परिवारवाले जब शादी समारोह से वापस लौटे तो नीम के पेड़ पर सतीश का शव लटका दिखाई दिया.
शव लटका देख उनके भाइयों सुभाष, विनोद व मां सत्तों की चीख निकल गई.इन लोगों ने शव को नीचे उतारा.सूचना पर पहुंचे चरण सिंह बेटी को रात डेढ़ बजे वापस ले गए.पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.