13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप्र में मोदी और चार पूर्व मुख्यमंत्री मैदान में

लखनऊ : 16 वीं लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत चार राज्यों के पांच मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री मैदान में है. इनके अलावा, 1998 में 24 घंटे के मुख्यमंत्री रहे जगदंबिका पाल इस चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा उम्मीदवार के रुप में डुमरियागंज सीट से फिर से लोकसभा में […]

लखनऊ : 16 वीं लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत चार राज्यों के पांच मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री मैदान में है. इनके अलावा, 1998 में 24 घंटे के मुख्यमंत्री रहे जगदंबिका पाल इस चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा उम्मीदवार के रुप में डुमरियागंज सीट से फिर से लोकसभा में प्रवेश के लिए ताल ठोंक रहे हैं.

प्रदेश से लोकसभा की सीटों के लिए छह चरण में चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में वाराणसी सीट पर गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी का दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल से दिलचस्प मुकाबला हो रहा है. इस क्षेत्र में अंतिम चरण में 12 मई को मतदान होगा.

इनके अलावा मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और भाजपा अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ समेत तीन अन्य दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव मैदान में है.

यहां यह गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्ति को असंवैधानिक करार दिये जाने के कारण जगदम्बिका पाल का नाम पूर्व मुख्यमंत्रियों की सूची में दर्ज नहीं है. डुमरियागंज सीट पर भी 12 मई को मतदान होगा.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह 28 अक्तूबर 2000 से 08 मार्च 2002 तक सूबे के मुख्यमंत्री रहे. सिंह राज्य की गाजियाबाद सीट से सांसद हैं, लेकिन इस वक्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की थाती मानी जाने वाली लखनउ सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. इस क्षेत्र में 30 अप्रैल को मतदान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें