23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और मोदी ने किया ग्राम प्रधान को फोन

वाराणसी : भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जो भी करते हैं, वह खबर बन जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है बनारस में. बनारस इन दिनों पूरे देश में चर्चा का केंद्र इसलिए बना हुआ है क्योंकि भाजपा के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. मोदी पर स्थानीय उम्मीदवार यह […]

वाराणसी : भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जो भी करते हैं, वह खबर बन जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है बनारस में. बनारस इन दिनों पूरे देश में चर्चा का केंद्र इसलिए बना हुआ है क्योंकि भाजपा के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.

मोदी पर स्थानीय उम्मीदवार यह आरोप लगा रहे हैं कि वे बाहरी हैं, लेकिन पिछले दिनों मोदी ने कुछ ऐसा किया है कि वे पूरे बनारस के लोगों के निकट आ गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बनारस के रोहनियां विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गांव जयापुर में शनिवार को 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर 440 वोल्ट वाले तार पर गिर पड़ा.

हाई वोल्टेज से बिजली के उपकरण जल गये और आधा दर्जन गांव वाले झुलस गये. मौके पर प्रशासन और बिजली विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. इस मामले ने देर रात उस समय नया मोड़ ले लिया, जब जयापुर गांव के प्रधान नारायण पटेल के मोबाइल पर नरेंद्र मोदी का फोन आया. फोन पर मोदी ने घटना की पूरी जानकारी ली और कार्रवाई के बारे में भी पूछा.

मोदी ने प्रधान को यह भी आश्वासन दिया है कि वे गांव आयेंगे. मोदी के फोन के बाद तो इस मामले की चर्चा बनारस में हर तरफ है और मोदी को बाहरी बताने वाले को जवाब देने का मौका बीजेपी को मिल गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें