बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह पर आज एक मतदान केंद्र पर हमला किया गया.पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार शाही ने यहां बताया कि सिंह बडौत थाना क्षेत्र में स्थित मलकपुर मतदान केंद्र पर वोटिंग प्रक्रिया देखने गये थे. उन्होंने धांधली की शिकायत की तो राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के एक कार्यकर्ता ने उनसे बदसलूकी की. इससे नाराज सिंह और रालोद के कार्यकर्ताओं के बीच झडप हो गयी. भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक के मुताबिक, इस झडप में रालोद कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया जिससे सिंह के वाहन का शीशा टूट गया. हालांकि शाही इससे इनकार कर रहे हैं
पाठक ने कहा कि सिंह की गाडी का शीशा तोडा गया. वह सुरक्षा के लिये कहते रहे लेकिन सुरक्षा नहीं मुहैया करायी गयी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसका सहयोगी दल रालोद हार की हताशा के कारण हिंसा पर उतारु हैं. इस पर कडी कार्रवाई की जानी चाहिये.