लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने कहा है कि उसका चुनाव घोषणा पत्र में जन लोकपाल विधेयक, सुराज और भ्रष्टाचार को केंद्र में रखकर बनाया जा रहा है और इसे जनता की राय लेकर जनसहभागिता के आधार पर अंतिम रुप दिया जायेगा.
‘आप’ की चुनाव घोषणा पत्र मसौदा समिति के प्रभारी आदर्श शास्त्री ने आज यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम जन लोकपाल सुराज स्वच्छ राजनीति को केंद्र में रखकर अपना घोषणा पत्र तैयार कर रहे हैं, जिसे जनता से मिलने वाले सुझावों पर विचार के बाद अंतिम रुप दिया जायेगा.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी घोषणापत्र में महिला सशक्तिकरण, बेरोजगारी कृषि नीति लघु व मध्यम उद्योगों जैसे अन्य राष्ट्रीय मुद्दों को भी शामिल किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में बिजली पानी सडक यातयात से संबंधित समस्याओं का सामना हर नागरिक को करना पडता है. इन दैनिक मुद्दों पर भी ‘आप’ जनता से राय लेकर अपने घोषणा पत्र में मुख्य जगह देगी.शास्त्री ने महंगाई को देश की मुख्य समस्या और भ्रष्टाचार कृषि तथा लघु एवं मध्यम उद्योगों की उपेक्षा को इसकी जड बताते हुए कहा, ’’हम जनता से सुझाव लेकर एक ऐसा घोषणा पत्र तैयार करेंगे जो कि जन सहभागिता पर आधारित होगा.’’