23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बदली राजनीति, परिस्थिति की वजह व जनता के आशीर्वाद से हुआ हूं निर्दलीय उम्मीदवार : बैद्यनाथ

जनता के आशीर्वाद से हुआ हूं निर्दलीय उम्मीदवार

सुपौल. निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व आइआरएस बैद्यनाथ मेहता ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के बाद स्थानीय गांधी मैदान में एक विशाल सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने महागठबंधन और एनडीए को आड़े हाथों लिया. कहा कि आजादी के 77 साल बीतने के बाद कई सरकारें आईं और कई गयी. लेकिन राज्य और जिले की स्थिति नहीं बदली. आज भी 70 प्रतिशत किसान बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं. जब तक किसानों की खुशहाली नहीं लौटेगी तब तक प्रदेश व जिला खुशहाल नहीं हो सकता है. कहा कि सरकार बहुत दावे कर रही है. लेकिन स्थिति यह है कि आज भी 100 में से 75 लोगों के पास पक्का मकान नहीं है. इस इलाके का पलायन एवं कोसी की विभिषिका बहुत बड़ी समस्या है. सबसे अधिक मजदूरों का पलायन कोसी इलाके से ही हो रहा है. लग रहा है कि सरकार मजदूरों की फैक्ट्री चलाकर अन्य राज्य के उद्योगपतियों को मजदूरों की गारंटी दे रहे हैं. राज्य की शिक्षा व्यवस्स्था चौपट है. एक समय था जब नालंदा विश्वविद्यालय में देश ही नहीं दुनियां के विभिन्न कोने से छात्र आकर यहां शिक्षा ग्रहण करते थे. लेकिन वर्तमान में यहां के लाखों बच्चें अन्य राज्यों में उच्च शिक्षा के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं. कहा कि कोसी की विभिषिका झेल रहे लोगों की सुधि सरकार नहीं ले रही है. तटबंध के भीतर बसे लोगों की स्थिति काफी दयनीय है. अपने निर्दलीय उम्मीदवारी के संबंध में लोगों से कहा कि सुपौल लोकसभा का हर स्तर पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा सर्वे कराया गया. जिनमें उनका नाम पहले स्स्थान पर था. लेकिन राजनीतिक परिस्थिति बदली और उन्हें निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरना पड़ा. कहा कि इस चुनाव में वह जनता के आशीर्वाद से आये हैं. पिछले एक साल से वह इलाके के लोगों के हर सुख-दुख में हिस्सा लिया. लोग यही चाहते थे कि वह लोकसभा का चुनाव निश्चित रूप से लड़े. लिहाजा वह चुनाव के मैदान में लोगों को जोड़ने आये हैं. कहा कि इसी मैदान पर दो-दो सभाएं हुई थी. जिनमें कई राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हुए थे. लेकिन उनके सभा में इस क्षेत्र की जनता ही है. जिसका आशीर्वाद उनको मिलना तय है. कार्यक्रम की अध्यक्षता चिंतानंद मंडल ने की. जबकि संचालन रामलखन भारती ने किया. सभा को योगेंद्र साह, विश्वनाथ साह, वाशीद अहमद, अर्जुन मेहता, मो तौहिद, गुलाब देवी, गजेंद्र यादव, शंभू यादव, रामचंद्र मेहता, पंकज साह आदि ने संबोधित किया. सभा में विनोद उरांव, छविकांत मेहता, मनोज मेहता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन अशोक मेहता ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें