चाईबासा. चालक ने शुरू में ट्रक पर पाउडर होने का कागजात दिखाया
Advertisement
छह लाख की लकड़ी लदा ट्रक जब्त, चालक धराया
चाईबासा. चालक ने शुरू में ट्रक पर पाउडर होने का कागजात दिखाया चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पवन चौक पर मंगलवार की सुबह छह बजे वन विभाग ने ट्रक (एनएल08ए-3434) पर लदा करीब छह लाख की अवैध लकड़ी जब्त किया. वहीं ट्रक चालक मो. अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया. रेंजर श्री प्रसाद ने बताया कि […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पवन चौक पर मंगलवार की सुबह छह बजे वन विभाग ने ट्रक (एनएल08ए-3434) पर लदा करीब छह लाख की अवैध लकड़ी जब्त किया. वहीं ट्रक चालक मो. अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया. रेंजर श्री प्रसाद ने बताया कि सुबह पांच बजे गुप्त सूचना मिली कि बंदगांव से दो ट्रक लकड़ी चक्रधरपुर की ओर जा रहा है.
इसके बाद वन अधिकारी बंदगांव, कराईकेरा व चक्रधरपुर में तैनात हो गये. कराईकेला से ट्रक चिन्हित करने के बाद चक्रधरपुर में रोका गया. ड्राइवर ने ट्रक में पाउडर होने के बात कह चालान दिखाया. रेंजर श्री प्रसाद ने प्लास्टिक से ढके ट्रक को खोला, तो लकड़ी का बोटा लदा था. लकड़ी माफिया अन्य गाड़ी में सवार थे. वन विभाग के कार्रवाई को देख फरार हो गये.
जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत लगभग छह लाख रुपये बतायी गयी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार ने ट्रक ड्राईवर से पूछताछ की. इसके बाद चालक को जेल भेज दिया गया.
रेंजर ने प्लास्टिक हटाया, तो ट्रक पर लकड़ी को बोटा लदा था
एसडीपीओ ने ट्रक चालक से की पूछताछ, जेल भेजा
वन विभाग की कार्रवाई देख फरार हुए लकड़ी माफिया
गुप्त सूचना पर वन विभाग ने घेराबंदी कर पकड़ा
सीकेपी 23-3 में ट्रक में भरा अवैध लकड़ी के साथ वन अधिकारी
पांच दिन पहले इसी ट्रक से कोलकाता ले गया था लकड़ी : ड्राइवर
गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर मो अहमद ने बताया कि वह बंदगांव के जंगल से लकड़ी लेकर कोलकाता जा रहा था. वह पांच दिन पहले इसी ट्रक से लकड़ी लेकर कोलकाता गया था. वह यूपी के अमेठी का रहने वाला है. लकड़ी कौन ले जा रहा था, लकड़ी किसकी है, वह नहीं बता पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement