23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा : आंधी और ओलावृष्टि से भारी तबाही

खेत में खड़ी व खलिहान में रखी गरमा धान की फसल हुई बरबाद बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पूर्वांचल में शनिवार की शाम आंधी और ओलावृष्टि से कई पंचायतों के विभिन्न गांवों में भारी नुकसान हुआ है. कई गांवों में ओलावृष्टि से दर्जनों घरों के एसबेस्टस और टाली खपड़ा टूट गये. कई किसानों की खलिहान में […]

खेत में खड़ी व खलिहान में रखी गरमा धान की फसल हुई बरबाद
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पूर्वांचल में शनिवार की शाम आंधी और ओलावृष्टि से कई पंचायतों के विभिन्न गांवों में भारी नुकसान हुआ है. कई गांवों में ओलावृष्टि से दर्जनों घरों के एसबेस्टस और टाली खपड़ा टूट गये. कई किसानों की खलिहान में रखी गरमा धान की फसल बरबाद हो गयी. गोपालपुर पंचायत में खेत में खड़ी गरमा धान की फसल बरबाद हो गयी. सूचना पाकर पूर्व मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी और भाजपा नेता समीर महंती ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावितों से मिले. राहत के मसले पर अधिकारियों से दूरभाष पर बात की. नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग पर विधायक कुणाल षाड़ंगी रांची में राज्य के गृह सह आपदा प्रबंधन सचिव एसजी रहाटे से मिले. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात कर राहत दिलाने की मांग की.
100 से 250 ग्राम तक के ओले पड़े
शाम को प्रभावित इलाकों में 100 से 250 ग्राम तक के ओले पड़े. भारी ओलावृष्टि से अफरा-तफरी मच गयी. एसबेस्टस और टाली से बने घरों की छप्परों में छेद हो गये. ओलावृष्टि से रूलिया, पांचरूलिया, कुसमी, कुंती, खामार, दिगवर्दा, मालुआ, कुमारडुबी, मालकुंदा, दरखुल-पाटपुर, कोषतारूड़ा आदि गांवो में भारी क्षति पहुंची है. प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि ओलावृष्टि से ऐसी क्षति पहली बार हुई है.
जिन घरों में एसबेस्टस और टाली से छप्पर हैं, उनमें छेद ही छेद नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि एक-एक ओला 100-250 ग्राम के थे. मौके पर असित मिश्रा, समीर दास, काली पाल, मदन मन्ना आदि उपस्थित थे. वहीं गोपालपुर पंचायत के नेकड़ागुंजी गांव में ओलावृष्टि से 100 बीघा धान की क्षति हुई है. खेत में पके गरमा धान झड़ गये हैं. यहां के किसानों की कमर टूट गयी है. किसान काफी परेशान हैं.
एसडीओ ने प्रभावित गांवों का दौरा किया
शाम में घाटशिला के अनुमंडलाधिकारी सुशांत गौरव, बीडीओ ललित प्रसाद सिंह और सीओ अभय कुमार झा ने खंडामौदा पंचायत के प्रभावित गांवों का दौरा किया. एसडीओ ने कहा कि ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय पहुंचने की जरूरत नहीं है. प्रभावित पंचायतों में आपदा केंद्र खोला जायेगा.
उसमें प्रभावित परिवार अपना फॉर्म जमा करेंगे. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि मंगलवार तक होगी. विदित हो कि पिछले माह भी आयी आंधी और ओलावृष्टि से इस क्षेत्र में गरमा धान की फसल का भारी नुकसान हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें