एसपी ने कमेटी बनायी, जल्द सौंपेगी रिपोर्ट, 10 दिनों में पांचों का डाटा तैयार होगा
Advertisement
जिले में सक्रिय पांच नक्सलियों की संपत्ति जब्त करायेगी पुलिस
एसपी ने कमेटी बनायी, जल्द सौंपेगी रिपोर्ट, 10 दिनों में पांचों का डाटा तैयार होगा गृहक्षेत्र की पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई होगी चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने जिले में सक्रिय पांच नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने की कवायद शुरू कर दी है. इनमें माओवादी नेता संदीप सोरेन उर्फ मोतीलाल मुंडा, जीवन कांडुलना, सुरेश […]
गृहक्षेत्र की पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई होगी
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने जिले में सक्रिय पांच नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने की कवायद शुरू कर दी है. इनमें माओवादी नेता संदीप सोरेन उर्फ मोतीलाल मुंडा, जीवन कांडुलना, सुरेश मुंडा और पीएलएफआइ के जीदन गुड़िया व शनिचर सुरिन शामिल है. उक्त सभी नक्सलियों पर जिला पुलिस ने इनाम रखा है. दोनों प्रतिबंधित संगठन क्षेत्र में सक्रिय है. इन नक्सलियों की पारिवारिक पृष्ठभूमि, अर्जित की गयी अनुमानित संपत्ति, अपराध के ब्योरा पुलिस जुटायेगी.
इसके लिए एसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर जिला स्तर पर पुलिस की एक टीम गठित की गयी है. इसमें एएसपी अभियान, सदर डीएसपी, चक्रधरपुर अनुमंडल एसडीपी सहित नक्सल प्रभावित इलाके के थाना प्रभारियों को शामिल किया गया है. ये जिले में सक्रिय इन नक्सलियों की पूरी रिपोर्ट तैयार करेंगे. पहले चरण में इन पांचों उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए सभी डाटा दस दिनों में तैयार किये जायेंगे. इसके बाद गृह क्षेत्र के पुलिस के साथ मिलकर उनकी संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई की जायेगी.
टेबो में एसपी ने पीएलएफआइ की गतिविधियों की जानकारी ली
उधर, नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने अधिकारियों को लगातार अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. मोर्चे पर वे खुद पहुंच रहे हैं. गुरुवार को एसपी ने टेबो इलाके का दौरा किया. पीएलएफआइ की गतिविधियों की जानकारी ली थी.
पांचों नक्सलियों पर है लाखों का इनाम
जिन पांचों नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने के लिए पुलिस अभियान चलायेगी. इनमें संदीप दा उर्फ संदीप सोरेन उर्फ मोतीलाल सोरेन पर 25 लाख रुपये का इनाम है. वह मुख्य रूप से गंझुटोला गिरिडीह का रहने वाला है. वर्तमान में उसका कार्यक्षेत्र सारंडा व कोल्हान बताया जा रहा है. इसी तरह जीवन कांडुलना पर 15 लाख का इनाम है. वह रनिया खूंटी का रहने वाला है. वर्तमान में उसका कार्यक्षेत्र के जिले के पोड़ाहाट अंचल में है. वहीं सुरेश मुंडा पर पुलिस ने 12 लाख रुपये का इनाम रखा है. वह बुंडू रांची का रहने वाला है. इन दिनों पोड़ाहाट अंचल में सक्रिय है. इसी तरह पीएलएफआइ नक्सली जीदन गुड़िया पर पुलिस ने 10 लाख का इनाम रखा है. कोचाकरंज टोली खूंटी का रहने वाला है. शनिचर सुरिन पर पुलिस ने दो लाख का इनाम रखा है. वह कामडारा गुमला का रहने वाला है. दोनों इन दिनों जिले के पोड़ाहाट इलाके में सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement