नोवामुंडी : सहायक अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद ने चोरी की एलइडी टीवी व सेटअप बॉक्स समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें जाहिर खान(24) व एक नाबालिग(14 वर्ष) शामिल है. जहिर को कोर्ट में पेश कर जेल जबकि नाबालिग को रिमांड होम भेजा गया है. मालूम हो कि टिस्को फ्लैट निवासी सीनियर मैनेजर श्रीनिवासन राव 18 अप्रैल से शहर से बाहर गोवा गये थे.
23 को लौटे तो पाया कि आवास के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था और घर से एलइडी टीवी व सेटअप बॉक्स, पानी का नल, गुड़िया, कैरम बोर्ड, आचार आदि गायब हैं. उन्होंने बताया कि चोर पीछे से खिड़की का शीशा तोड़ घर में घुसे थे. श्रीनिवास ने अज्ञात के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर चोरी गये सामान समेत दो आरोपी को दबोचने में सफल रही.