चाईबासा : नक्सल प्रभावित पश्चिम सिंहभूम के 21 थाना 300 सहायक पुलिस की नियुक्ति संविदा पर दो साल के लिए होगी. इनके कार्य संतोषप्रद पाये जाने पर एक-एक साल कर तीन साल के लिए कार्यकाल विस्तार दिया जा सकता है. किसी भी परिस्थिति में अनुबंध सेवा अवधि पांच साल से अधिक नहीं होगी. भविष्य में स्थायी नियोजन या कोई दावा अमान्य होगा, इसके लिये चयनित अभ्यर्थी को शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा.
Advertisement
दो वर्ष के लिए बहाल होंगे 300 सहायक पुलिस
चाईबासा : नक्सल प्रभावित पश्चिम सिंहभूम के 21 थाना 300 सहायक पुलिस की नियुक्ति संविदा पर दो साल के लिए होगी. इनके कार्य संतोषप्रद पाये जाने पर एक-एक साल कर तीन साल के लिए कार्यकाल विस्तार दिया जा सकता है. किसी भी परिस्थिति में अनुबंध सेवा अवधि पांच साल से अधिक नहीं होगी. भविष्य में […]
जिला स्तरीय आरक्षण नियम व प्रावधान होगा लागू : चयन में जिला स्तरीय आरक्षण नियम व प्रावधान लागू होगा. 18 से 27 साल के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे. पुरुषों को 35 मिनट में पांच किलोमीटर और महिलाओं को 20 मिनट में 2.5 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी. लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सतर्कता, अभिरुचि, तार्किक क्षमता, समसामयिक विषय पर प्रश्न पूछे जायेंगे.
बगैर हथियार के मिलेगी ड्यूटी
सहायक पुलिस को कहां, किस समय, किस प्रकार बगैर हथियार के ड्यूटी देना है इसका निर्धारण पुलिस अधीक्षक करेंगे. प्रत्येक सहायक पुलिस को 50 हजार रुपये का मेडिक्लेम व दो लाख रुपये का दुर्घटना/जीवन बीमा कराया जायेगा. इसका प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement