सारंडा . रोवाम गांव में जिला प्रशासन ने लगाया कल्याण मेला सह जनता दरबार, पहुंचे उपायुक्त व एसपी
Advertisement
पाटुंग में बनेगा पुल, रोवाम को मिलेगी आइडीसी की सौगात
सारंडा . रोवाम गांव में जिला प्रशासन ने लगाया कल्याण मेला सह जनता दरबार, पहुंचे उपायुक्त व एसपी ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं, विकास पर जोर खनन कंपनियों पर क्षेत्र की अनदेखी का लगाया आरोप मनोहरपुर : सारंडा के रोवाम गांव में जिला प्रशासन के कल्याण मेला सह जनता दरबार में उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि […]
ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं, विकास पर जोर
खनन कंपनियों पर क्षेत्र की अनदेखी का लगाया आरोप
मनोहरपुर : सारंडा के रोवाम गांव में जिला प्रशासन के कल्याण मेला सह जनता दरबार में उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि समेत जिले के सभी विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहे. इसमें पारंपरिक शासन व्यवस्था के प्रतिनिधि, पंचायत जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्या और विकास के लिए मांगें रखी.
सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को ऑन स्पॉट मिला : इसके पूर्व उपायुक्त, विधायक समेत वरीय अधिकारियों ने जनता दरबार में लगे स्टॉल का निरिक्षण किया. विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को ऑन स्पॉट देने की बात कही. मौके पर कई लाभुकों के बीच पंप सेट, स्प्रे मशीन आदि का वितरण किया गया.
कार्यस्थल पर स्वास्थ कैंप व शिविर, लाभुकों का बैंक खाता खुलवाना व कैशलेस योजना का प्रचार-प्रसार स्टॉल, पशुओं की स्वास्थ्य जांच स्टॉल, दाखिल-खारिज पेंशन मामलों की जांच स्टॉल, मनरेगा के जॉब कार्ड स्टॉल, बाल विकास परियोजना विभाग का स्टॉल, चिकित्सा अनुदान स्टॉल, वनाधिकार पट्टा स्टॉल, बायोमीट्रिक्स सिस्टम स्टॉल, मत्स्य सहकारिता स्टॉल, कृषि विभाग के स्टॉल, शिक्षा विभाग के स्टॉल, शौचालय निर्माण कार्य का स्टॉल, उद्योग विभाग का स्टॉल, रेशम उद्योग विभाग का स्टॉल, माप-तौल सत्यापन स्टॉल , श्रम-कानून का उल्लंघन स्टॉल, कौशल विकास योजना का स्टॉल, केरोसिन तेल वितरण स्टॉल और उज्जवला योजना का प्रचार स्टॉल लगा ता. कार्यक्रम का संचालन डीपीओ जेजेबी तिर्की ने किया.
पाटुंग में बनेगा पुल, रोवाम में इंटीग्रेटेड सेंटर: उपायुक्त
जनता दरबार के बाद पत्रकारों से डीसी श्री अग्रहरि ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में पाटुंग के समीप पुल निर्माण कराया जायेगा. इससे गोइलकेरा प्रखंड की दूरी कम होगी. इसके साथ रोवाम में इंटीग्रेटेड सेंटर बनाने पर विचार हो रहा है. उक्त सेंटर में बैंक के कॉरेसपोंडेंट, पीडीएस, हेल्थ सब सेंटर समेत अन्य व्यवस्था एक ही स्थान होगी. स्कूलों को डीएमएफ फंड से दुरुस्त कराया जायेगा. भौगोलिक दृष्टिकोण से रोवाम तीन प्रखंड को जोड़ने का जंक्शन है. यहां विकास होने से आसपास के ग्रामीण इलाकों में विकास संभव होगा. यहां के लोगों की परंपरा व संस्कृति के मद्देनजर फुटबॉल टूर्नामेंट कराया गया.
यहां मुंडा मानकी के सेवा भाव को देख उन्हें पुरस्कृत किया गया. यहां के लोग जागरूक हैं, संसाधनों के अभाव में अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते हैं. आने वाले दिनों में योजनाओं के क्रियान्यवन में इन बातों पर ध्यान दिया जायेगा.
माओवादियों को खदेड़ने को बनेगा कैंप : एसपी
पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने पत्रकारों से कहा कि जहां माओवादी सक्रिय होंगे, वहां सीआरपीएफ कैंप बनाया जायेगा. उन्होंने कहा जनता दरबार में प्रशासन व पुलिस ग्रामीणों की समस्या व उनकी परेशानी का समाधान करने का प्रयास करती है. कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉलो से ग्रामीणों को कई प्रकार का लाभ हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement