17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्क कपड़े भी बनायें तसर किसान : एसडीअो

राजापरम में तसर किसान मेले में लगी सिल्क कपड़ों की प्रदर्शनी बंदगांव : सपना साकार करना चाहते हैं तो हजार रुपये की नहीं लाख रुपये आय प्राप्त करने का सोचें. उक्त बातें एसडीअो दिव्यांशु झा ने कही. राजापारम स्थित पी-4 तसर रेशम कीट प्रजनन केंद्र में रविवार को आयोजित तसर किसान मेला के उदघाटन करते […]

राजापरम में तसर किसान मेले में लगी सिल्क कपड़ों की प्रदर्शनी

बंदगांव : सपना साकार करना चाहते हैं तो हजार रुपये की नहीं लाख रुपये आय प्राप्त करने का सोचें. उक्त बातें एसडीअो दिव्यांशु झा ने कही. राजापारम स्थित पी-4 तसर रेशम कीट प्रजनन केंद्र में रविवार को आयोजित तसर किसान मेला के उदघाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एसडीअो दिव्यांशु झा ने कहा कि तसर किसान अच्छी आमदनी के लिए धागा निकालने व कपड़ा बनाने का भी कार्य करें. मौके पर केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ अजीत कुमार सिन्हा,
वैज्ञानिक डॉ निरंजन कुमार, शोभा बेक, अग्र परियोजना पदाधिकारी केएन यादव ने किसानों को तसर कीट पालन व विजागार से संबंधित कई जानकारियां दी. वहीं मुख्य अतिथि को शॉल व स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ विनोद सिन्हा, विष्णु कुमार, समेत तेंदा कंकुवा, कुइतुका, जोंको बानासाई, इंद्रुवा आदि क्षेत्र के काफी संख्या में तसर पालक महिला पुरुष किसान मौजूद थे.
मेले में लगी सिल्क कपड़ों की प्रदर्शनी : तसर किसान मेले में सिल्क कपड़ों व रेशम सूत तैयार करने की प्रदर्शनी लगायी गयी थी, जिसका उदघाटन एसडीअो दिव्यांशु झा ने फीता काट कर किया. इसके उपरांत प्रदर्शनों में लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन करते हुए सिल्क कपड़ों की खरीदारी भी की. मेले में मुख्य रूप से सिल्क साड़ी, शर्ट, शॉल, जूता आदि के स्टॉल लगाये गये थे. मेले में किसान समूहों के बीच अनुदान पर कृषि उपकरण का वितरण किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें