स्वीकृत 257 डोभा में से 60 का निर्माण हो चुका है
Advertisement
राशि लेकर डोभा नहीं बनाने वाले पर दर्ज होगी एफआइआर
स्वीकृत 257 डोभा में से 60 का निर्माण हो चुका है चक्रधरपुर : शनिवार को चक्रधरपुर प्रखंड परिसर स्थित कृषक भवन में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी केपी पाल की अध्यक्षता में किसान मित्रों की बैठक हुई, जिसमें बताया गया कि अबतक प्रखंड में सिर्फ 50 फीसदी ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड बने हैं. इसलिए किसान मित्र […]
चक्रधरपुर : शनिवार को चक्रधरपुर प्रखंड परिसर स्थित कृषक भवन में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी केपी पाल की अध्यक्षता में किसान मित्रों की बैठक हुई, जिसमें बताया गया कि अबतक प्रखंड में सिर्फ 50 फीसदी ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड बने हैं. इसलिए किसान मित्र शेष लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को जागरूक करें. वहीं भूमि संरक्षण विभाग द्वारा मशीन से डोभा निर्माण कराये जाने की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों के खाते में भूमि संरक्षण विभाग से डोभा निर्माण के लिए राशि आ गयी है, वैसे लाभुक तीन दिनों के अंदर डोभा का निर्माण करा लें. तीन दिनों के अंदर डोभा का निर्माण नहीं करते हैं,
तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. मौके पर सभी किसान मित्रों को डोभा लाभुकों की सूची सौंपा गयी. बताया कि प्रखंड में कुल 257 डोभा स्वीकृत हुआ है, जिसमें 60 डोभा का निर्माण हो चुका है. अब भी 197 डोभा का निर्माण करना है. उन्होंने किसान मित्रों को कहा कि जिन लाभुकों का डोभा की राशि आ गयी है, वे लाभुकों को जल्द से जल्द डोभा बनाने पर जोर दें. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मानुएल कुजूर समेत काफी संख्या में कृषक मित्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement