चक्रधरपुर में रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस का छापा
Advertisement
रेलवे बुकिंग काउंटर से दस्तावेज जब्त
चक्रधरपुर में रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस का छापा चक्रधरपुर : रेलवे की विजिलेंस टीम ने बुधवार को चक्रधरपुर के रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर पर छापामारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. टीम के जांचोपरांत बुकिंग काउंटर पर कैश शॉट मिलने की बात कही जा रही है. हालांकि कैश को लेकर टीम ने […]
चक्रधरपुर : रेलवे की विजिलेंस टीम ने बुधवार को चक्रधरपुर के रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर पर छापामारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त कर लिया है. टीम के जांचोपरांत बुकिंग काउंटर पर कैश शॉट मिलने की बात कही जा रही है. हालांकि कैश को लेकर टीम ने कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है. जबकि पार्सल व टीटीई कार्यालय से जांच करने के लिये कई रिकॉर्ड लेकर गयी. छापामारी से चक्रधरपुर स्टेशन के कार्यालयों में रेलकर्मियों में काफी हड़कंप मचा रहा.
दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ विजिलेंस इंस्पेक्टर (सीबीआइ) जीसी लेंका, एससी पंडा व के मंडल की टीम ने बुधवार को हावड़ा से चक्रधरपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से पहुंची. इस टीम ने रेलवे स्टेशनों की तमाम गतिविधियों का जायजा लिया. इसके बाद चक्रधरपुर स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर, पार्सल और टीटीइ कार्यालय पर छापामारी की. विजिलेंस की टीम ने बुकिंग काउंटर, पार्सल कार्यालय में लोडिंग व अनलोडिंग पैकेज व टीटीई कार्यालय को खंगाला गया. इस दौरान टीम ने तीनों कार्यालयों से महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जब्त कर जांच के लिये ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement