चार स्थानों को प्रशासन ने डेंजर जाेन के रूप में किया गया चिह्नित
Advertisement
चार स्थानों पर होती है सर्वाधिक सड़क दुर्घटना
चार स्थानों को प्रशासन ने डेंजर जाेन के रूप में किया गया चिह्नित चाईबासा में 9 से 15 जनवरी तक मनेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले का लाइसेंस रद्द होगा चाईबासा : शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने चार स्थान को डेंजर जोन (ब्लैक स्पॉट) चिह्नित […]
चाईबासा में 9 से 15 जनवरी तक मनेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले का लाइसेंस रद्द होगा
चाईबासा : शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने चार स्थान को डेंजर जोन (ब्लैक स्पॉट) चिह्नित किया है. इसमें बोड़दा पुल से आसनतलिया, हाटगम्हरिया से जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर-चाईबासा रोड स्थित एस मोड़ शामिल है. शहर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस जागरुकता अभियान चलायेगी. डेंजर जोन के रूप में चिह्नित चारों जगहों पर विशेष अभियान चलेगा. परिवहन नियमों का सख्ती से पालन के लिए विशेष निगरानी की जायेगी. धीरें चलें, आगे खतरा है आदि से संबंधित साइन बोर्ड लगाये जायेंगे. 9 से 15 जनवरी तक वृहत सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक किया जायेगा. शहर में दुर्घटना होने वाले 50 जगहों की सूची बनायी गयी थी. इनमें से चार स्थान को डेंजर जोन चिह्नित किया गया.
साइकिल व बाइक में आज लगाया जायेगा रेडियम
चाईबासा- चक्रधरपुर रोड में एस मोड़ के पास और चक्रधरपुर में पवन चौक पर सोमवार को साइकिल व मोटरसाइकिल में रेडियम लगाया जायेगा. डीटीओ की निगरानी में रेडियम लगाने का कार्य होगा. अंधेरे में दूर से साइकिल व मोटरसाइकिल दिख जाये, इस कारण रेडियम लगाया जायेगा.
नुक्कड़ नाटक से चलेगा जागरुकता अभियान
10 जनवरी को मंगला हाट में नुक्कड़ नाटक, 12 को पोस्ट ऑफिस चौक से फुटबॉल ग्राउंड तक रन फॉर यूनिटी, 13 व 15 को एनसीसी कैडेट्स की ओर से यातायात नियंत्रण कार्य, 13 जनवरी को पदमावती शिशु जैन स्कूल में चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता, 11 को स्कूली बच्चों की ओर से साइकिल रैली और 15 जनवरी को रुंगटा हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यशाला की जायेगी.
चाईबासा की
शराब पीकर वाहन चलाने वाले का लाइसेंस होगा रद्द
शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया गया है. शराब पीने की सिविल सर्जन से जांच कराकर 24 घंटे के अंदर लाइसेंस रद्द कराने का कार्य प्रशासन की ओर से किया जायेगा.
चार स्थानों को ब्लैक स्पॉट (डेंजर जोन) के रूप में चिह्नित किया गया है. इन ब्लैक स्पॉट पर विशेष निगरानी की जायेगी. 9 से 15 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम चलाकर यातायात संबंधी जानकारी लोगों की दी जायेगी.
– विनय मनीष आर लकड़ा, डीटीओ, चाईबासा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement