28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष के जश्न में डूबे रहे चक्रधरपुर अनुमंडल के लोग

अनुमंडल में नववर्ष 2017 का पहला दिन मौज-मस्ती के बीच बीता. पूरे दिन पिकनिक की धूम रही. दिन की शुरुआत लाेगों ने मंदिर व चर्च में पूजा-प्रार्थना की. इसके बाद लोग अपने-अपने तरीके से नववर्ष का जश्न मनाने में जुट गये. चक्रधरपुर : अनुमंडल के चक्रधरपुर समेत बंदगांव, सोनुवा, मनोहरपुर, आनंदपुर, गोइलकेरा आदि क्षेत्रों के […]

अनुमंडल में नववर्ष 2017 का पहला दिन मौज-मस्ती के बीच बीता. पूरे दिन पिकनिक की धूम रही. दिन की शुरुआत लाेगों ने मंदिर व चर्च में पूजा-प्रार्थना की. इसके बाद लोग अपने-अपने तरीके से नववर्ष का जश्न मनाने में जुट गये.

चक्रधरपुर : अनुमंडल के चक्रधरपुर समेत बंदगांव, सोनुवा, मनोहरपुर, आनंदपुर, गोइलकेरा आदि क्षेत्रों के लोग चढ़ते दिन के साथ पिकनिक मनाने के लिए अपनी-अपनी पसंदीदा पिकनिक स्पॉट की अोर निकल पड़े. चक्रधपुर के अधिकांश लोग लोरदा झरना, पम्प हाउस, बोड़दा पुल, संजय नदी, दोमोहनी नदी, केरा मंदिर, नकटी डैम, पंसुवां डैम, पाउड़ी मंदिर, कंसरा मंदिर एवं बर्टन लेक के अलावा जमशेदपुर स्थित डिमना लेक और चांडिल डैम पिकनिक मनाने पहुंचे. इस बार सभी पिकनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनात की गयी थी.
िहरणी में उमड़े लोग
बंदगांव प्रखंड में नववर्ष पर हिरणी जलप्रपात, नकटी डैम, कंसरा मंदिर तथा टेबो जंगल में सैलानियों का हुजूम उमड़ा. लोगों ने मौज-मस्ती के साथ पिकनिक का आनंद उठाया. सबसे अधिक भीड़ हिरणी जलप्रपात पर उमड़ी. इससे पूर्व लाेगों ने नववर्ष के पहले दिन की शुरुआत कंसरा मंदिर में देवी के दर्शन कर की. यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ रही. दूसरी अोर पिकनिक स्थानों के अलावा टेबो घाटी समेत सभी मुख्य सड़कों पर सीआरपीएफ के साथ-साथ जिला पुलिस के जवान मुस्तैद रहे. टेबो घाटी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.
महादेवशाल में रही भीड़
बाबा महादेवशाल धाम भक्तों की जयघोष से गूंजता रहा. सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ धाम रही, जो दोपहर 2 बजे तक देखी गयी. धाम में पुजारी मनोज तिवारी दिनभर सक्रिय रहे. वहीं धाम के पास स्थित महादेवशाल नर्सरी पिकनिक मनाने वालों से गुलजार रहा. नदी व दोनों ओर पहाड़ियों से घिरे नर्सरी में युवाअों की टोली के साथ-साथ परिवार संग पहुंचे लोगों ने पिकनिक का आनंद उठाया. हर वर्ग के युवाओं का हुजूम आज नर्सरी की ओर जाते दिखा. कुछ लोगों ने खाना बनाकर खाया, तो कुछ पैकेजिंग खाना लेकर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें