Advertisement
एसीसी के कांट्रेक्टर के दफ्तर पर छापा
चाईबासा. केंद्रीय उत्पाद, सीमा शुल्क व सेवा कर की निवारण शाखा ने शुक्रवार को एसीसी झींकपानी के कांट्रेक्टर मेसर्स समीर कुमार साहु के दफ्तर में छापामारी की. इस दौरान इससे संबंधित दस्तावेज को विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया. प्राथमिक जांच में विभाग ने 1.50 करोड़ के कर चोरी की बात पायी है. जमशेदपुर […]
चाईबासा. केंद्रीय उत्पाद, सीमा शुल्क व सेवा कर की निवारण शाखा ने शुक्रवार को एसीसी झींकपानी के कांट्रेक्टर मेसर्स समीर कुमार साहु के दफ्तर में छापामारी की. इस दौरान इससे संबंधित दस्तावेज को विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया. प्राथमिक जांच में विभाग ने 1.50 करोड़ के कर चोरी की बात पायी है. जमशेदपुर से आयी निवारण शाखा की चार टीम ने दोपहर 12.30 बजे समीर कुमार साहु के झींकपानी मंदिर रोड स्थित टीआरटी-176 क्वार्टर स्थित कार्यालय पर छापेमारी की.
इस दौरान तीन कमरों में चल रहे उनके कार्यालय में रखे गये दस्तावेज को अधिकारियों ने अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू की. जांच अभियान लगभग चार घंटे तक चला. इस दौरान दस्तावेज, कंप्यूटर डाटा व आयकर विभाग से जानकारी के बाद जांच में उक्त फर्म द्वारा 1.50 करोड़ रुपये की सेवा कर की चोरी की बात सामने आयी है. कांट्रेक्टर को भी अपना पक्ष रखने के लिये समय दिया गया है. विभाग के सूत्रों के अनुसार एसीसी झींकपानी के कांट्रेक्टर मेसर्स समीर कुमार साहु का सालाना टर्नओवर 20 करोड़ से अधिक है, लेकिन 2014-15 से इनके द्वारा सेवाकर अदायगी में गड़बड़ी की जा रही थी. जिसके कारण विभाग काफी दिनों से इनके फार्म पर नजर रख रहा था. गुप्ता सूचना इकट्ठा करने के बाद विभाग ने शुक्रवार को छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement