चक्रधरपुर / बंदगांव : बंदगांव प्रखंड की गोद में प्राकृतिक सौंदर्य बसा है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. बंदगांव में पर्यटन की दृष्टि से कई पिकनिक स्थल हैं. जहां हर वर्ष सैलानी यहाँ घूमने व पिकनिक का लुफ्त उठाने आते हैं. ऐसा ही एक पर्यटन स्थल प्रखंड के नकटी गांव में बसा है. जिसे नकटी डैम कहा जाता है. डैम के आसपास बसे बड़ी-बड़ी पहाड़ियां इस सुंदर पर्यटन स्थल को चार चांद लगाती है. छुट्टियों के दिन या नववर्ष में बाहरी और स्थानीय पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन जाता है.
Advertisement
नकटी डैम : बंदगांव प्रखंड के गोद में बसा है प्राकृतिक सौंदर्य
चक्रधरपुर / बंदगांव : बंदगांव प्रखंड की गोद में प्राकृतिक सौंदर्य बसा है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. बंदगांव में पर्यटन की दृष्टि से कई पिकनिक स्थल हैं. जहां हर वर्ष सैलानी यहाँ घूमने व पिकनिक का लुफ्त उठाने आते हैं. ऐसा ही एक पर्यटन स्थल प्रखंड के नकटी गांव में […]
कैसे पहुंचें नकटी डैम :चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से महज 15 किलोमीटर दूर में स्थित नकटी गांव, जहां नकटी डैम स्थित है. यहां जाने के लिए पवन चौक समीप से थोड़ी-थोड़ी देर में छोटे वाहन मिलते है. साथ ही रेलवे स्टेशन से छोटे वाहन किराये पर लेकर डैम का आकर्षक दृश्य देखने जा सकते हैं.
ठंड के मौसम में उमड़ती है डैम में भीड़:ठंड का मौसम आते ही युवा दिल पिकनिक करने के लिए मचलने लगती है. इस मौसम के दीदार व मजा लेने का सिलसिला भी प्रारंभ हो चुका है. युवाओं की टोली को जगह-जगह पिकनिक मनाते देखा जा रहा है. बताते चलें कि बंदगांव प्रखंड का नकटी डैम अधिकतर इलाका जंगल और पहाड़ों से घिरा है. जंगल व पहाड़ों के बीच बसा नकटी डैम का मनमोहक प्राकृतिक दृश्य छटाएं लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे में हर कोई इसके दीदार के लिए उत्सुक रहता है.
पुलिस रखती है सैलानियों का ख्याल:नववर्ष में पिकनिक मनाने आये सैलानियों को कराईकेला पुलिस पूरी सुरक्षा प्रदान करती है. डैम में सैलानियों को सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहती है. इसके अलावे किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो उसके लिए पुलिस गश्त करती रही है.
जम कर लिया जाता है मोबाइल से सेल्फी :युवा मोबाइल से सेल्फी के साथ ही फेसबुक व व्हाट्सएप्प पर फोटो भी जारी कर रहे हैं. इसके पीछे युवाओं का तर्क है कि तस्वीर कैद करने से आने वाले दिनों में भी युवा पीढ़ी की याद ताजा रहती है.
नकटी डैम आयें तो सनसेट का लुफ्त उठायें
डैम में नीले रंग के ठंडे पानी, हरे भरे जंगल व पहाड़ियां आदि पर्यटकों का मन मोह लेती हैं. यहां का सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र सनसेट का नजारा है. दिसंबर से फरवरी अंत तक यहां अधिकांश सैलानी निकनिक का लुफ्त उठाने व नववर्ष को यादगार बनाने आते हैं. इन दिनों यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है. यहां प्रकृति की गोद में बैठकर शांति का अनुभव होता है. यहां आने वाले पर्यटक तो शाम के समय तक जरूर रुकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement