बंदगांव : बंदी के कारण बंदगांव प्रखंड में छोटे-बड़े समेत लंबी दूरी की एक भी यात्री बसें व मालवाहक वाहन नहीं चले. इसके अलावा सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में उपस्थिति नहीं के बराबर रही. वहीं बंदगांव, चाकी, टेबो, नकटी में सभी दुकानें सुबह से ही बंद रही. इधर, कराईकेला में बंद का आंशिक असर देखा गया. टेबो घाटी को भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस छावनी में तब्दील रहा.
यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. बंदी को लेकर दिन भर अफवाह का बजार भी गर्म रहा. बंद के कारण पुलिस सतर्क रही. बंदगांव थाना प्रभारी सतवीर सिंह, कराईकेला थाना प्रभारी गौतम कुमार तथा टेबो थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा पुलिस बल के साथ गश्त लगाते रहे. दिन भर पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान सड़कों एवं संवेदनशील स्थानों पर गश्त होती रही.