50 लाख की लकड़ी जब्त, सरगना समेत आठ गिरफ्तार
Advertisement
सारंडा व चैनपुर में पांच वर्षों से लकड़ी तस्करी कर रहे थे
50 लाख की लकड़ी जब्त, सरगना समेत आठ गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्त. जब्त लकड़ी व ट्रक. कोयला तस्करी भी करते थे गिरफ्तार सभी आरोपी तस्करों का एक और सरगना अब भी फरार गुप्त सूचना पर पुलिस व वन विभाग ने की कार्रवाई मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा जंगल (आरक्षित वन क्षेत्र) से लकड़ी तस्करी के […]
गिरफ्तार अभियुक्त. जब्त लकड़ी व ट्रक.
कोयला तस्करी भी करते थे गिरफ्तार सभी आरोपी
तस्करों का एक और सरगना अब भी फरार
गुप्त सूचना पर पुलिस व वन विभाग ने की कार्रवाई
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा जंगल (आरक्षित वन क्षेत्र) से लकड़ी तस्करी के आरोप में वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सरगना समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उनके पास से करीब 50 लाख रुपये की साल लकड़ी जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्कर सारंडा व चैनपुर के जंगलों से पांच वर्षों से लकड़ियों की तस्करी कर रहे थे. कोयला तस्करी में भी इनकी संलिप्तता है. उक्त जानकारी गुरुवार को मनोहरपुर थाने में प्रशिक्षु वन सेवा अधिकारी उज्जवल विकास व थाना प्रभारी पतरस नाग ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी की गयी. आइएफएस श्री विकास ने बताया कि दुरदुरी नाले के आसपास करीब दो किमी की परिधि में साल के काफी पुराने पेड़ काट कर तस्करी कर ले जाने की तैयारी थी.
रांची के रास्ते बिहारशरीफ में बेची जाती थी लकड़ियां. आइएफएस श्री विकास ने बताया कि सारंडा क्षेत्र से लकड़ियों को पहले छोटानागरा, नोवामुंडी, टाटानगर, जामसोल के रास्ते रांची ले जाया जाता है. रांची से बरही, डोभी के रास्ते गया होते हुए बिहारशरीफ स्थित एक डिपो में बेचा जाता है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने इसकी जानकारी दी. श्री विकास ने बताया कि तस्कर गिरोह का एक सरगना अमिर रिजवी है, जबकि दूसरा अबभी पकड़ से बाहर है.
बिहारशरीफ के डिपो में होगी वन विभाग की दबिश. पुलिस व वन विभाग की कार्रवाई लगातार चल रही है. आइएफएस श्री विकास के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से मिले सुराग के आधार पर विभाग कार्रवाई में जुटा है. बिहारशरीफ समेत रांची में वन विभाग व पुलिस की टीम कार्रवाई करेगी.
ट्रक में दो नंबर प्लेट मिले, हो रही जांच. तस्करों के पास से एक ट्रक (जेएच 09 एल/0501) जब्त किया गया है. ट्रक के दो और नंबर प्लेट मिले हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन को चकमा देने के लिए तस्कर उक्त हथकंडे अपना रहे थे. प्रशासन इसे आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होने के आशंका के मद्देनजर जांच कर रही है. जब्त ट्रक का वास्तविक नंबर व ट्रक की वर्तमान परिस्थति की जांच की जा रही है.
वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज. कोयना प्रक्षेत्र के कार्यालय में भारतीय वन अधिनियम के तहत 26, 41, 42 एवं 52 धारा में अभियुक्तों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मनोहरपुर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
अभियान में शामिल पदाधिकारी. प्रशिक्षु आइएफएस उज्ज्वल विकास, कोयना वन क्षेत्र पदाधिकारी बुधन राम, ससंगदा वन क्षेत्र पदाधिकारी एसएन विश्वकर्मा, मनोहरपुर पुलिस निरीक्षक रतन कुमार, मनोहरपुर थाना प्रभारी पतरस नाग, एएसआइ सुनील कुमार समेत वन विभाग व पुलिस के जवान शामिल थे.
इनकी हुई गिरफ्तारी
सैयद अमीर रिजवी (46) जुम्मन कॉलोनी, बड़गाई सदर, रांची
सैयद अख्तर हुसैन (58) पहाड़ीटोला, बड़गाई सदर, रांची
कलींद्र गोप (38) कुल्ली, बड़काटोली, कामडारा, गुमला
दिलीप कुमार नाग (38) क्योंगुट्टू,चट्टानचिटींग, हुरदा, सिमडेगा
राजनाथ सिंह (52) बासकी, तोरपा, खुंटी
फिरोज खान (28) ट्रक चालक, भदीया, बाराचट्टी, गया (बिहार)
मोहम्मद फैयाज (33) खलासी, भदीया, बाराचट्टी, गया (बिहार)
जितेंद्र सिंह (34) वाहन चालक, रामपुरिया गली, डोरंडा, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement