चक्रधरपुर : केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को भारतीय रेल के सभी मंडल प्रबंधकों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग की. इसका सीधा प्रसारण चक्रधरपुर रेल मंडल के कम्युनिटी हॉल में प्रोजेक्टर से किया गया. इस दौरान रेलमंत्री श्री प्रभु ने कहा कि भारतीय रेल की बुनियादी सुविधा व ढांचागत विकास में आम लोगों की भागीदारी जरूरी है.
देश के महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल ओड़िशा की रेल परियोजना को विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया, जो सालों से अनदेखी करने के कारण अविकसित थ. ऐसे क्षेत्रों में सालाना होने वाले खार्चों में कई गुणा वृद्धि की गयी है. उन्होंने रेलवे की क्षमता बढ़ाकर यात्रियों को सुविधा देने की दिशा में कार्य करने का सुझाव दिया, ताकि रेल टिकट दरों में वृद्धि करने की विवशता नहीं होगी. रेलवे अपनी क्षमता और तकनीकी तंत्र को मजबूत कर ट्रेनों की वर्तमान गति और विकास की रफ्तार में तेजी लाने का काम करेगी.
यह तभी संभव होगा, जब सभी रेलकर्मी व आम लोगों का सहयोग मिलेगा. मौके पर एडीआरएम अनूप कुमार हेंब्रम, वरीय मंडल वित्त प्रबंधक बी विजय नाथ, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी विनीत कुमार गुप्ता, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद रफीक अहमद अंसारी, वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी डीएन दिग्गी आदि मौजूद थे.