बड़बिल : थाना क्षेत्र स्थित मिरनाल कॉलोनी में दिन-दहाड़े अपराधियों ने बंदूक की नोक पर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से 32 लाख रुपए लूट लिये. घटना बुधवार दोपहर 2.45 बजे की बतायी जा रही है. मिरनाल कॉलोनी स्थित जमशेदपुर की ऑम शारदा लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में दोपहर चार अपराधी घुस आये. चार में से दो ने बंदूक केशियर त्रिपुरारी गिरी के सिर पर तान दी और उसके हेंडल से मार उसे जख्मी कर दिया.
इसके बाद कैशियर तथा सुपरवाइजर संजय कुमार सिन्हा व काशी नाथ को अपराधियों ने अपने कब्जे में लेकर कम्प्युटर की तार से बांध दिया. इसके बाद तौलिया से सबके मुंह बांध दिये. इसके बाद चारों अपराधी कार्यालय के भीतर कमरे में घुसे और नकद 32 लाख रुपये , सुपरवाइजर का मोबाइल तथा कम्प्युटर में लगी पेन ड्राइव आदि निकालकर फरार हो गये. अपराधियों ने कार्यालय का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया.