नोवामुंडी में बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
Advertisement
लापरवाह छह कर्मियों का वेतन रोका, शो-कॉज
नोवामुंडी में बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा नोवामुंडी : विकास योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मंगलवार को बीडीओ अमरेन डांग ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले छह कर्मियों को वेतन स्थगित करते हुए उन्हें शो-कॉज किया. इसमें दीरीबुरु जनसेवक योगेंद्र सुंडी, पेटेता पंसेवक शशधर गोप, दूधबिला रोजगार सेवक अजुर्न बोयपायी, कादाजामदा रोजगार […]
नोवामुंडी : विकास योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मंगलवार को बीडीओ अमरेन डांग ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले छह कर्मियों को वेतन स्थगित करते हुए उन्हें शो-कॉज किया. इसमें दीरीबुरु जनसेवक योगेंद्र सुंडी, पेटेता पंसेवक शशधर गोप, दूधबिला रोजगार सेवक अजुर्न बोयपायी, कादाजामदा रोजगार सेवक देवेंद्र गोप, महुदी रोजगार सेविका सबिता तिरिया व बड़ाजामदा रोजगार सेवक सालगा टोप्पो का नाम शामिल है.
बीडीओ ने पंचायत सेवको को 30 सितंबर से 30 अक्टूबर तक मतदाता पुनरीक्षण करने के लिए प्रपत्र 6, 7, 8 भरने के साथ फोटोग्राफी करने का निर्देश दिया था. कहा विकास योजनाओं की धीमी रफ्तार पर विभागीय कार्रवाई होगी. बैठक में मुख्य रुप से कनीय अभियंता मनोज पासवान, अजय किस्कू, बीपीओ निरंजन मुखी, समेत पंसेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement