24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य के साथ मेहनत करने वालों की जीत निश्चित : दशरथ

विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों के साथ विधायक व अन्य. चक्रधरपुर : लक्ष्य के साथ मेहनत करने वालों की जीत निश्चित है. इसलिए सभी खिलाड़ियों को लक्ष्य के साथ खेलना चाहिए. उक्त बातें खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कही. विधायक गागराई विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर एवर विनिंग क्लब ओटार लुपुंगकुटी मैदान में आयोजित दो दिवसीय […]

विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों के साथ विधायक व अन्य.

चक्रधरपुर : लक्ष्य के साथ मेहनत करने वालों की जीत निश्चित है. इसलिए सभी खिलाड़ियों को लक्ष्य के साथ खेलना चाहिए. उक्त बातें खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कही. विधायक गागराई विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर एवर विनिंग क्लब ओटार लुपुंगकुटी मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झामुमो ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा तैयार है.
इसके लिए उन्हें हर संभव मदद दी जायेगी. विशिष्ट अतिथि के रूप में हथिया पंचायत के मुखिया कुंवर सिंह सरदार, इटिहासा पंचायत के मुखिया सामु हेंब्रम, सिमिदिरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जयकुमार सिंहदेव, झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, उत्तम साहू आदि उपस्थित थे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच क्षितिर-वितिर फुटबॉल क्लब व बांकिरा ब्रदर्स बांकितापी के बीच केला गया, जिसमें क्षितिर-वितिर क्लब विजेता रही.
जबकि तृतीय स्थान पर फकीर बाबू फुटबॉल क्लब व चौथे स्थान पर सिंया मशकल क्लब टोकलो रहा. विधायक के हाथों विजेता टीम को 15 हजार रुपये नगद पुरस्कार व उपविजेता टीम को 12 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. जबकि फकीर क्लब को 10 हजार व 8 हजार चतुर्थ पुरस्कार के रूप में दिया गया. आयोजन में अध्यक्ष कुवंर सरदार, उपाध्यक्ष अमर सिंह बोदार, सचिव राजेंद्र बोदरा, उपसचिव सोमरा बोदरा, कोषाध्यक्ष मनोहरप बोदरा आदि का योगदान रहा. इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण व खेलप्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें