समारोह में विधायक शशिभूषण सामड को सम्मानित करते शिक्षक.
Advertisement
शिक्षक ही स्वच्छ व शिक्षित समाज के निर्माता : विधायक
समारोह में विधायक शशिभूषण सामड को सम्मानित करते शिक्षक. चक्रधरपुर : रोलाडीह उच्च विद्यालय में गुरूवार को धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक शशिभूषण सामड व विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक खिरोद महतो उपस्थित थे. समारोह का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की […]
चक्रधरपुर : रोलाडीह उच्च विद्यालय में गुरूवार को धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक शशिभूषण सामड व विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक खिरोद महतो उपस्थित थे. समारोह का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर विधायक सामड ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता है. उनके बगैर शिक्षित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है.
विधायक श्री सामड ने समारोह में उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजें. उन्होंने कहा कि शीघ्र विधायक निधि से स्कूल में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर विधायक श्री सामड ने सभी शिक्षकों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. साथ ही बच्चों को भी फुटबॉल दिया.
इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों ने हिंदी, संथाली, ओड़िया, बंगाली, नागपुरी, संबलपुरी आदि गीतों में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर प्रभारी जोसेफ टोप्पो, पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक इंद्रजीत यादव, दुखन महतो, दीनानाथ प्रधान, रंदिनी तियु, नीलिमा लेयांगी, राखी सोरेन, कविलाल प्रधान, मधुसूदन महतो, कालिया, जामुदा, भीमसेन होनहागा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement