30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरीबुरु के इंद्रचंद का एशिया कप आर्चरी चैंपियनशिप में चयन

ताइपे (चीन) में भारतीय टीम के हिस्सा होंगे इंद्रचंद सेल द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी के सदस्य हैं इंद्रचंद किरीबुरु : सेल के किरीबुरु खदान प्रबंधन की ओर से संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी के युवा तीरंदाज इंद्रचंद स्वामी का चयन एशिया कप-दूसरा स्टेज आर्चरी चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है. प्रतियोगिता 7-14 सितंबर […]

ताइपे (चीन) में भारतीय टीम के हिस्सा होंगे इंद्रचंद

सेल द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी के सदस्य हैं इंद्रचंद
किरीबुरु : सेल के किरीबुरु खदान प्रबंधन की ओर से संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी के युवा तीरंदाज इंद्रचंद स्वामी का चयन एशिया कप-दूसरा स्टेज आर्चरी चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है. प्रतियोगिता 7-14 सितंबर तक चीन के ताइपे शहर में होगी. इंद्रचंद स्वामी के चयन की जानकारी भारतीय तीरंदाजी संघ के सहायक सचिव गुंजन एबरोल ने पत्र के माध्यम से एकलव्य आर्चरी अकादमी के संयोजक नवीन कुमार सोनकुशरे को दी है. श्री नवीन ने बताया की प्रतियोगिता में चयन के लिए साई ( रोहतक, हरियाणा) में 30-31 जुलाई को शिविर लगाया गया था.
इसमें इंद्रचंद स्वामी का चयन भारतीय टीम के लिए किया गया. इंद्रचंद 2011 से उक्त अकादमी में रह रहे हैं. वह मूल रूप से जयपुर (राजस्थान) के गंगापुर गांव के रहने वाले हैं. गौरतलब हो कि इंद्रचंद स्वामी बीते वर्ष बैंकॉक शहर में आयोजित एशिया कप प्रथम स्टेज आर्चरी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. खदान के महाप्रबंधक के ईभा राजू, नवीन कुमार सोनकुशरे, राजेंद्र व कल्पना गुईया (दोनों कोच), पूनम गिलुवा, पार्वती किडो (दोनों मुखिया), संजीव गुप्ता, सरस्वती पूर्ति (दोनों पंसस) आदि ने इंद्रचंद को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें