चाईबासा : झींकपानी थानांतर्गत चाढ़ाबासा गांव में मंगलवार की दोपहर हत्या के एक मामले में गवाही देने पर पांच लोगों ने घर खींचकर गवाह चुमरू बारी (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बीच-बचाव करने आयी चुमरू बारी की बहन नितिमा बारी पर उन लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस संबंध में नितिमा बारी की शिकायत पर पुलिस ने गांव के छोटा उर्फ रामलाल बारी, उसके भाई डोलडील उर्फ तुराम बारी, तापोड़ बारी व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपी फरार हैं.
Advertisement
झींकपानी में हत्या के गवाह को घर से खींचा व पीट-पीटकर मार डाला
चाईबासा : झींकपानी थानांतर्गत चाढ़ाबासा गांव में मंगलवार की दोपहर हत्या के एक मामले में गवाही देने पर पांच लोगों ने घर खींचकर गवाह चुमरू बारी (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बीच-बचाव करने आयी चुमरू बारी की बहन नितिमा बारी पर उन लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर […]
अचानक घर में घुसे और मारपीट करने लगे : नितिमा के मुताबिक चुमरू दोपहर 12 बजे खेत से घर लौटा. कुछ देर बाद छोटा, उसका भाई तुराम, तापोड़ व अन्य दो उसके घर में जबरन घुस आये. हम कुछ समझ पाते कि उन्होंने चुमरू से मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर नितिमा पर भी हमला किया. इसके बाद चुमरू को खींच कर घर के बाहर ले गये. घर से 100 मीटर दूर
झींकपानी में हत्या के…
स्थित इमली के पेड़ के पास चुमरू को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. वहां से झाड़ी में ले गये और हत्या कर दी.
हत्या के मामले में चुमरू ने दी थी गवाही : जानकारी के अनुसार एक दशक पहले गांव में हुई हत्या के मामले में चुमरू ने गांव के हरीश बारी के खिलाफ गवाही दी थी. इसके कारण उसे सजा हुई थी. वह वर्तमान में जेल में सजा काट रहा है. इसी को लेकर हरीश के बेटे रामलाल व तुराम ने घटना को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement