चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे में पानी की घोर कमी है. मंडल मुख्यालय में कुछ ही दिनों का पानी स्टोर रह गया है. दो दिन पहले ही प्रभात खबर ने इस खबर को प्रकाशित किया था कि रेलवे के पास केवल एक सप्ताह का ही पानी शेष रह गया है. बावजूद इसके विभागीय लापरवाही से लाखों गैलन पानी खेतों और सड़कों में बह गया. जानकारी के मुताबिक संजय नदी में पंप हाउस बना कर रेलवे द्वारा पानी का संग्रह बर्टन लेक में किया जाता है.
पंप हाउस से बर्टन लेक तक पाइप लाइन बिछायी गयी. इसी पाइप लाइन पर बीती रात लिकेज हो गया. सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल के सामने बड़ा लिकेज होने से मोटा धार से पानी खेतों में बहने लगा. पानी इतना अधिक बहा कि चार खेतों में पानी नाला की तरह बहने लगा. लोगों में कोहराम मच गया. रात में आस-पास के लोग नींद से जग गये. 2:52 बजे स्थानीय निवासी एंथोनी फरनांडो ने आइओडब्ल्यू रेलवे वाटरिंग को फोन कर पाइप फटने और पानी बहने के सूचना दी.
लेकिन पानी की आपूर्ति बंद नहीं की गयी. इसके बाद श्री फरनांडो फील्टर हाउस गये और फिर शिकायत दर्ज कराया. इसके बाद पानी का सप्लाई का लाइन को बंद किया गया. तब तक लाखों गैलेन पानी बह चुका था.