चाईबासा : मनरेगा के तहत कार्य करने वाले मजदूरों को अब स्मार्ट कार्ड के जरिये भुगतान की सेवा शुरू की गयी है. एक जनवरी को झींकपानी प्रखंड के चोया पंचायत अंतर्गत चोया गांव में मुखिया कांडेराम कुंकल की उपस्थिति में 17 मजदूरों को 17 हजार रुपये का भुगतान स्मार्ट कार्ड से किया गया. मजदूर अपने स्मार्ट कार्ड को पीटी डिवाइस में स्वीप किये.
जिसके बाद उन्हें उनके बैंक एकाउंट में आयी मजदूरी प्रदान कर दी गयी. कुछ दिनों पूर्व इसी पंचायत के गोमियापी टोला के पांच मजदूरों को स्मार्ट कार्ड के जरिये मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया गया था.
झींकपानी प्रखंड के आइसीआइसीआइ बैंक के कस्टमर सर्विस प्रोवाइडर समीर ने बताया कि प्रखंड के चार पंचायत कैलेंडे, चोया, नया गांव व जोड़ापोखर में यह सुविधा शुरू की गयी है. मनरेगा कार्य की 50 हजार की राशि का चेक बैंक में जमा हुआ है. मजदूरों के खाते में राशि आने पर उन्हें राशि स्मार्ट कार्ड के जरिये भुगतान कर दी जायेगी.