सोनुवा : गोइलकेरा के केबरा गांव में झारखंड आंदोलनकारी मंच द्वारा श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंच के जिला संयोजक बिरसा मुंडा व गोइलकेरा जिप सदस्य लक्ष्मण मेलगांडी ने केबरा स्थित वीर शहीद बिरसा मुंडा, सिद्धो–कान्हु, चांद भैरव व गगांराम कलुडिंया के स्मारक स्थल पर श्रद्धाजंलि दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिरसा मुंडा व जिप सदस्य लक्ष्मण मेलगांडी ने कहा कि अब तक शहीदों का सपना अधूरा है.
ग्रामीण अभी मूलभूत सुविधाअों से वंचित हैं. उन्होंने अपने हक के लिए आंदोलन करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन सुमन सोय ने किया. इस मौके पर सत्यनंद लोमगा, सुनु बरजो, एतवा भेंगरा, कृष्णा जामुदा, सुखराम कंसरा, मालु कोड़ाह, जीवनी डाडका, मनगोविन बेरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.