चक्रधरपुर : साईं की भक्तिमय स्वरलहरियों से पुरानी बस्ती क्षेत्र शनिवार को गुंजायमान रहा. श्रद्धा-सबुरी और आस्था के लिए महिलाओं व पुरुषों की भीड़ साईं भंडारा में उमड़ी. सुबह ब्रह्ममुहूर्त में बाबा का शाही मंगल स्नान कराया गया. इसके बाद श्रृंगार दर्शन कर भक्तों ने भोग-आरती का लाभ लिया.
महाआरती में जगन्नाथ संस्कृति पुरानीबस्ती के सपन षाड़ंगी, अंजना षाड़ंगी, मिता षाड़ंगी, निना षाड़ंगी, वीणा षाड़ंगी, शताब्दी पोंडा सहित अन्य भक्त शामिल हुए. आरती खत्म होने के बाद साईं के जय-जयकार से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. भंडारा को सफल बनाने में वार्ड पार्षद दिनेश जेना, संजय षाड़ंगी, गुड्डा त्रिपाठी, असीम षाड़ंगी, राजा षाड़ंगी, पिंटू मोदक, शंभु मोहांती, अमीत कुमार, रूबी लायक, सारीका साहु, मुस्कान साहु, पूर्णिमा कुमारी, पायल साहु, सोनी गोप, बिणा गोर समेत अन्य ने योगदान दिया.