चाईबासा : जिला निगरानी समिति की बैठक में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता मनोरंजन सिन्हा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी से बनने वाली सड़क का सांसद व विधायक शिलान्यास या उदघाटन नहीं करंेगे. इस बाबत मौजूद सांसद व विधायक ने कार्यपालक अभियंता से सवाल पूछा कि किसने यह आदेश दिया है.
इस पर, कार्यपालक अभियंता कुछ नहीं बोल पाये. आनन-फानन में सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की. सांसद ने कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई करने की भी मांग की है. सांसद ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या सरकार की ओर से इस तरह का कोई निर्देश जारी किया गया है या नहीं.