चक्रधरपुर : सेरसा इकबाल सिंह संघु स्टेडियम चक्रधरपुर में आयोजित रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन सोमवार को तीन मैच खेले गये. पहला मैच परिचालन व वाणिज्य टीम के बीच खेला गया, इसमें परिचालन टीम ने वाणिज्य टीम को 14 रन से पराजित कर दिया.
Advertisement
परिचालन, अभियंत्रण और यांत्रिक की टीम जीती
चक्रधरपुर : सेरसा इकबाल सिंह संघु स्टेडियम चक्रधरपुर में आयोजित रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिन सोमवार को तीन मैच खेले गये. पहला मैच परिचालन व वाणिज्य टीम के बीच खेला गया, इसमें परिचालन टीम ने वाणिज्य टीम को 14 रन से पराजित कर दिया. मैच में वाणिज्य टीम ने टॉस जीत कर […]
मैच में वाणिज्य टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. परिचालन टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 11.2 ओवर में 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी खेलते हुए वाणिज्य टीम के खिलाड़ी 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 54 रन ही बना सका. दूसरा मैच अभियंत्रण व दूरसंचार संकेत टीम के बीच खेला गया. इसमें अभियंत्रण टीम ने दूर संचार संकेत टीम को 7 विकेट से हरा दिया. दूरसंचार संकेत टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की.
इस मैच में एसएंडटी के खिलाड़ियों ने 11.5 ओवर में 44 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए अभियंत्रण के खिलाड़ियों ने 5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना दिया. जबकि तीसरा मैच यांत्रिक व लेखा टीम के बीच खेला गया. इसमें यांत्रिक टीम ने 115 रन से लेखा टीम को हरा दिया.
यांत्रिक की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. यांत्रिक टीम के खिलाडि़यों ने निर्धारित 12 ओवर 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाया. जवाबी पारी में लेखा टीम के खिलाड़ी 11.4 ओवर में केवल 27 रन ही बना सका और सभी खिलाड़ी आउट हो गये. ज्ञात हो कि 16 फरवरी को टूर्नामेंट के सातवें दिन सुबह 8.30 बजे आरएसओ व आरपीएफ, सुबह 11 बजे विद्युत व परिचालन एवं शाम 4 बजे वाणिज्य व लेखा टीम के बीच खेला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement