24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप अध्यक्ष ने योजनाओं का किया शिलान्यास

चक्रधरपुर : नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह ने चार योजनाओं का शिलान्यास फीता काट कर नारियल फोड़ कर किया. सबसे पहले श्री साह वार्ड पांच की वार्ड पार्षद शाहीन तब्बसुम ने पोस्ट ऑफिस गली के पीछे पीसीसी सड़क का शिलान्यास तथा वार्ड 19 में यासीन के घर से शाहीर के घर तक, सौकत के घर […]

चक्रधरपुर : नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह ने चार योजनाओं का शिलान्यास फीता काट कर नारियल फोड़ कर किया. सबसे पहले श्री साह वार्ड पांच की वार्ड पार्षद शाहीन तब्बसुम ने पोस्ट ऑफिस गली के पीछे पीसीसी सड़क का शिलान्यास तथा वार्ड 19 में यासीन के घर से शाहीर के घर तक, सौकत के घर से मो असलम के घर तक, मसजिद गेट से इकबाल के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास शीलापट्ट अनावरण कर किया.

इस दौरान श्री साह ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में विकास की योजना चल रही है. सभी वार्ड में जनसमस्याओं को दूर करना है. शहरवासी विकास के लिये उनको सुझाव दे. सड़क, नाली, पेयजल की समस्या को तेजगति से दूर किया जा रहा है. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुये कहा कि घर का कूड़ा-कचड़ा कूड़ादान में डाले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें