चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को नियमित लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव व संचालन सचिव विशाल श्रीवास्तव ने की. उक्त अदालत में कुल 75 वादों का निबटारा कर 4,79,642 रुपये की सुलह सह समझौता किया गया. सबसे अधिक महिंद्रा फाइनेंस से संबंधित 20 मामलों का निबटारा कर कुल 1 लाख 6 हजार 6 सौ रुपये का सुलह किया गया.
मौके पर गठित पांच बेचों में जिला जज-1 राजनंदन राय, जिला जज-2 मनोज कुमार सिंह, सीजेएम रमाकांत मिश्रा, एसीजेएम संजय कुमार, एसडीजेएम(पी) अर्जुन साव, एसडीजेएम (एस) पार्थसारथी घोष, जेएम लुसी तिग्गा, रेलवे मजिस्ट्रेट दिलीप राजेश्वर तिर्की, निबंधक एनएन सांगा, स्थायी लोक अदालक के अध्यक्ष नुमान अलि, अधिवक्ता बालाजी बारीक, केशव प्रसाद, पवन कुमार शर्मा, रतनलाल महतो, मदन मोहन प्रसाद, पीएलवी विकास दोदराजका, सनातन तिरिया आदि उपस्थित थे.