चक्रधरपुर : सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने पिकनिक का आनंद उठाया. बंदगांव प्रखंड स्थित नकटी डैम में स्कूल परिवार के सदस्य पिकनिक करने गये. जहां बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इंडोर व आउटडोर कई खेल बच्चों के बीच किये गये. इसके बाद बच्चों को डैम के सभी भागों को दिखा कर डैम से संबंधित जानकारी दी गयी. प्राचार्या अंजलीना फरनांडो ने बच्चों को बताया कि डैम निर्माण के पीछे सरकार की एक वृहत योजना होती है.
डैम में जल संग्रह कर पाइप लाइन के माध्यम से खेतो में सिंचाई के लिए पानी दिये जाने के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गयी. उन्हें पानी का निकास द्वार व बनाये गये मेढ़ के बारे में भी बताया गया. कई बच्चों ने उत्सुकता के साथ कई प्रश्न भी पूछे. कुछ बच्चों ने पानी में स्नान करने की विधि और कुछ ने डैम में मछली पालन के बारे में पूछा.
इस दौरान नकटी गांव व आस पास के गांवों की ग्रामीण जीवन व वेश भूषा से भी बच्चों को अवगत कराया गया. स्थानीय भाषा भी जानने के लिए कई ग्रामीणों से मिलाया गया. बच्चों ने पूरे दिन पिकनिक का मजा लिये और विभिन्न जीवन शैली व सामान्य ज्ञान की जानकारी लेते रहे. बच्चों का ज्ञान बढ़ाने में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये. वन भोज का आनंद भी स्कूल परिवार के सदस्यों ने जम कर उठाया.