चाईबासा : छुट्टी के लिए मुखिया से अनुमति लेने के आदेश का अराजपत्रित कर्मचारी संघ के सदस्यों ने पूरजोर विरोध करेगा. रविवार को सदर अस्पताल में रांची में कन्वेंशन को लेकर आयोजित झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक में सभी कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की.
सेवानिवृत्ति के बाद विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की बहाली में हो रहे विलंब के कारण उस पद पर कार्यरत कर्मचारियों पर पड़ रहे बोझ, बायोमीट्रिक सिस्टम की वजह से हो रही परेशानी को देखते हुए इसे समाप्त करने, नियुक्ति के पश्चात 950 आरसीएच की बहाली नहीं होने व आठ महीने से उनको वेतन का भुगतान नहीं करने, बगैर वेतन के एनआरएचएम,
फारमासिस्ट, टेक्निशियन आदि पदों के कर्मचारी के काम करने तथा मेडिकल और परिवहन भत्ता का भी भुगतान नहीं करने पर चर्चा की गयी. संघ के मुख्य संरक्षक काशीनाथ शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अशोक सिन्हा, अवधेश यादव, सुशील आदि उपस्थित थे.