चक्रधरपुर : बुधवार को बिरसा सेवा संस्थान करंजो में एकल विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पिछड़ी मोर्चा के संयोजक जय जगन्नाथ प्रधान व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विश्वजीत भट्टाचार्य ने विधिरत रूप से भारत माता, मां सरस्वती व राम भगवान के तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया.
उदघाटन के पश्चात गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा व जय राम, जय-जय राम भक्ति गीत का स्मरण किया गया. इसके बाद प्रशिक्षक रांची भाग अभियान प्रमुख प्रकाश कुमार महतो, भाग गतिविधि प्रमुख वीरेंद्र महतो, अंचल अभियान प्रमुख दीपक कुमार प्रधान, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख रवींद्र महतो, अंचल गतिविधि प्रमुख निरंजन तांती आदि ने एकल विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
इस मौके पर तिरथ जामुदा, लाल मोहन महतो, वासुदेव तांती, कमल प्रधान, रेगों बोदरा, तारामणी सवैया, श्याम चरण टुडू, रोशन पान, किरन महतो, सुभाष पान समेत कुमारड़ुगी, तांतनगर, राजनगर व सरायकेला के कुल 120 एकल विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.