गुवा : पश्चिमी पंचायत क्षेत्र में राजकीयकृत मध्य विद्यालय गुवासाई में शौचालय जजर्र पड़ा है. जिसकी वजह से बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही स्कूल के तीन सिलाई मशीन भी खराब पड़े हैं. जिससे छात्राएं सिलाई मशीन का प्रशिक्षण नहीं ले पा रही हैं.
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जाटाहाटिंग में बच्चों को पेयजल से वंचित रहना पड़ रहा है. साथ ही बिजली एवं शिक्षक भी नदारद हैं. इस संबंध में ग्राम प्रबंधक समिति के अध्यक्ष शंकर दास दीनबंधु ने बताया कि बच्चों के लिए चापाकल की सुविधा नहीं रहने के कारण गेट के बाहर पीने का पानी लेने जाना पड़ता है. स्कूल में दो पारा शिक्षक हैं. लेकिन पांच शिक्षक की जरूरत है. उन्होंने मांग की है कि स्कूल में तीन शिक्षक, पानी की सुविधा, बिजली व चाहरदीवार बनवाये जायें.