चाईबासा : टाटा कॉलेज में 60 लाख की बजट से लैब का दुरूस्त किया जायेगा. यह निर्णय बुधवार को टाटा कॉलेज में बिल्डिंग कमेटी की एक बैठक में लिया गया. कॉलेज प्रबंधन की ओर से विज्ञापन निकाल कर टेंडर कर दिया गया है.
अविलंब इस पर कार्य शुरू किया जायेगा. फिजिक्स, केमिस्ट्री समेत सभी विषयों के लैब को दुरूस्त किया जायेगा तथा नये सामान खरीदे जायेंगे. प्राचार्य प्रो कस्तुरी बोयपाई की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटी के सभी स्दस्य शामिल थे.