भभुआ (कार्यालय) : एसएफसी द्वारा 2012-13 में खरीदे गये गेहूं में से 25 हजार क्विंटल गेहूं गायब हो गये. इन हजारों क्विंटल गेहूं को जमीन निगल गयी या आसमान खा गया. फिर अनेकों बार की तरह चूहे या घुन खा गये. यह सवाल लोगों के जेहन में घूम रहा है.
एक तरफ अनेकों लोग, जो एक शाम भोजन के अभाव में भूखे रहने को विवश हैं. वैसे में अधिकारियों द्वारा हजारों क्विंटल गेहूं डकार जाना चौंकाने वाला मामला है.
इसका खुलासा होने के बाद कैमूर वासी काफी आक्रोशित हैं. हजारों क्विंटल गेहूं डकारने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.