झींकपानी : एनएच 75 पर केलेंडे व गाजूबासा के बीच ट्रेलर व इंडिगो कार में टक्कर रविवार की रात 11.30 बजे हो गयी.
दुर्घटना में पेड़ से टकराने के बाद ट्रेलर पलट गया. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इंडिगो चालक को कुछ चोटें आने की सूचना है. ट्रेलर (एनएल02-एल/8500) गम्हरिया से आयरन लेकर झींकपानी के रवागांव स्थित साई स्पंज प्लांट आ रहा था. जबकि इंडिगो कार झींकपानी की ओर से चाईबासा की ओर जा रही थी.
घटनास्थल के पास दोनों गाड़ियों में टक्कर के बाद ट्रेलर पेड़ से टकराकर पलट गया. दुर्घटना के पश्चात ट्रेलर चालक फरार हो गया. इंडिगो सवार लोग भी रात में ही चले गये. इंडिगो में दो लोगों के सवार होने की बात कहीं जा रही है. जिनमें से चालक को हल्की चोटे आई है.