17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर गड्ढे व कीचड़

चाईबासा : बारिश ने सोमवार को फिर शहर की गंदगी का बदरंग चेहरा दिखाया. हल्की बारिश ने नगर पर्षद के सफाई उपायों की हवा निकाल दी. अधिकतर नाले कचरा से पटे दिखे. उफनती नालियों का पानी व कचड़ा सड़क पर बहता दिखायी पड़ा. सैकड़ों टन कचरा उठाने की दावा करने वाले नगर पर्षद के दावे […]

चाईबासा : बारिश ने सोमवार को फिर शहर की गंदगी का बदरंग चेहरा दिखाया. हल्की बारिश ने नगर पर्षद के सफाई उपायों की हवा निकाल दी. अधिकतर नाले कचरा से पटे दिखे. उफनती नालियों का पानी कचड़ा सड़क पर बहता दिखायी पड़ा.

सैकड़ों टन कचरा उठाने की दावा करने वाले नगर पर्षद के दावे हल्की बारिश में ही ढेर हो गये.

बारिश होते ही बाल मंडली के समीप भरा कचरा

दोपहर बाद हुई बारिश के कारण श्सहर के बाल मंडली के पास स्थित हनुमान मंदिर के सामने से गुजरने वाली नाली में कचड़े का अंबार लग गया. जिसके कारण नाली का पानी सड़क पर बहता रहा. पिछले दिनों नगरपालिका ने यहां के नालियों की सफाई की थी. लोगों का कहना है कि सही तरह से सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति देखी गयी.

पूर्व सांसद बागुन के घर के पास भी कचरे का अंबार

पूर्व सांसद बागुन सुम्बरूई के घर के पास भी कचड़े का अंबार लगा हुआ है. जिसकी सफाई नहीं हो सकी है. यहां से गुजरने वाली नाली की सफाई नहीं होने के कारण बारिश के समय नाली का पानी सड़क पर बहने लगता है.

बारिश होते ही पुलिस लाइन पर जम जाता है पानी

पुलिस लाइन मार्ग की हालत भी काफी खराब हुई पड़ी है. यहां भी बारिश होते ही सड़क पर पानी का जमाव हो जाता है. इस लाइन के आगे स्थित पानी टंकी के पास जमा कचड़े में से आधा कचड़ा ही उठाया गया है. जिसके कारण अब भी यहां कचड़े का अंबरा लगा हुआ है. लोगों का कहना है कि नगर पर्षद सफाई के नाम पर खानापूरी कर रहा है और पूरी सफाई से कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा.

बड़ी बाजार में गंदगी से जीना हुआ मुहाल

बड़ी बाजार स्थिति श्रद्धानंद स्कूल के पास भी कचड़े का जमाव लगा हुआ है. यहां अभी तक सफाई नहीं हुई है. पास लगने वाले सब्जी मार्केट में आने वाले लोगों का कहना है कि नगरपालिका इस ओर ध्यान नहीं देती है. बारिश के कारण यहां की गंदगी पूरी तरह से सड़क पर जाती है.

पीएचडी कार्यालय के सामने सड़क का बुरा हाल

पीएचड़ी जाने वाले सड़क का हाल बुरा है. यहां भी नालियों की सफाई ठीक तरह से नहीं होने के कारण बारिश होते ही यहां की सड़क पर नाली का पानी बहने लगता है. सड़क पर जगह जगह गड्ढे बन जाने के कारण इस मार्ग पर हमेशा पानी जमा रहता है. इससे आने जाने वालों को परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें